CBSE ने टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें भ्रामक जानकारियों पर विश्वास ना करने की बात कही गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टर्म 2 एग्जाम पैटर्न में बदलाव जैसी भ्रामक और गलत खबर फैलाई जा रही है। जो सही नहीं है और कोई छात्र इसपर ध्यान ना दें।गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं मार्च-अप्रैल, 2022 में आयोजित होने वाली हैं।